गाँव का स्कूल, अंतरिक्ष की उड़ान: हिमाचल के बच्चों ने रचा इतिहास

हिमाचल प्रदेश | शिक्षा | विज्ञान

हिमाचल प्रदेश के छोटे से कस्बे घुमारवीं के एक सरकारी स्कूल ने वो कर दिखाया जो कभी सिर्फ सपनों में लगता था। जनवरी 2024 में IAS अधिकारी डॉ. निधि पटेल की पहल पर यहाँ सिर्फ 10 लाख रुपये से राज्य की पहली “स्पेस लैब” शुरू की गई।

इस प्रयोगशाला में 3D प्रिंटर, ड्रोन, टेलीस्कोप और चंद्रयान-3 व मंगलयान जैसे मिशनों के मॉडल हैं। अब तक 900 से ज़्यादा छात्र विज्ञान के इन चमत्कारों को खुद छू और समझ चुके हैं।

इतना ही नहीं, पिछले साल इसी स्कूल के 10 होनहार छात्रों ने ISRO के अहमदाबाद केंद्र का दौरा किया और वैज्ञानिकों से मुलाकात की। अब CSR की मदद से हिमाचल में 5 और ऐसे स्पेस लैब बनाए जा रहे हैं।

एक छोटे से स्कूल से उठी यह लहर अब पूरे राज्य में विज्ञान की क्रांति बन चुकी है—यह दिखा रही है कि गाँव के बच्चों के सपने भी अंतरिक्ष तक पहुँच सकते हैं।

Leave a Comment