भारतीय नौसेना की पूर्वी नौसेना कमान (ENC) ने योग को अपनाते हुए एक शानदार कदम उठाया है। योगंध्र 2025 नाम की इस पहल को आयुष मंत्रालय और आंध्र प्रदेश सरकार ने मिलकर शुरू किया है, और इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY25) के मौके पर विशाखापत्तनम (विजाग) के खूबसूरत तटीय इलाके में किया जा रहा है।
इस आयोजन में नौसेना के 11,000 से भी ज्यादा जवान और उनके परिवार वाले शामिल हो रहे हैं। ये सभी लोग प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर सुबह-सुबह योग करेंगे। इनका योग अभ्यास आर.के. बीच के किनारे 30 किलोमीटर के लंबे हिस्से पर बने करीब 10 विशेष ज़ोन में होगा।
इतना ही नहीं, इस मौके पर समुद्र में भी एक खास योग कार्यक्रम रखा गया है। भारतीय नौसेना के बड़े-बड़े युद्धपोत और तटरक्षक बल (Coast Guard) के दो जहाज, जो विशाखापत्तनम के तट पर खड़े हैं, उन पर भी नौसैनिक योग करेंगे। जब ये जहाज विजाग के आसमान में दिखाई देंगे और उन पर योग होता होगा, तो वह दृश्य सचमुच गौरवशाली होगा।
इस पूरे आयोजन का संदेश है –“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य”
यानि जब हम योग के ज़रिए खुद को स्वस्थ रखते हैं, तो धरती भी स्वस्थ बनती है।
भारतीय नौसेना ने दिखा दिया कि वो न सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा करती है, बल्कि देश के स्वास्थ्य, संस्कृति और एकता के लिए भी हमेशा आगे रहती है।