एयर इंडिया हादसा: नगंथोई शर्मा को इंफाल में अंतिम विदाई

12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वाली एयर इंडिया क्रू मेंबर कोंगब्रैलात्पम नगंथोई शर्मा का पार्थिव शरीर जब इंफाल पहुंचा, तो परिवार और स्थानीय लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। पूरे इलाके में शोक का माहौल रहा।

Leave a Comment